CG political : छत्तीसगढ़ में गरजे खड़गे, PM मोदी को बताया झूठों का सरदार

Spread the love

रायपुर। CG political : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायगढ़ में आयो​जित भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पारा जमकर निशाना साधा। उन्होंने PM मोदी को झूठों का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं। झूठों के सरदार हैं वो। 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिली। 15 लाख भी किसी को नहीं मिला। किसानों की आमदनी दोगुनी भी नहीं हुई। मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं।

खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार में मुख्यमंत्रियों और राज्य सरकारों को धमकी दी जाती है- अगर हमारी बात नहीं सुनी तो आपके पीछे ED, IT, CBI लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ED, IT, CBI से ही सरकार चलानी है तो फिर आपकी क्या जरूरत है, आप घर बैठिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों की आमदनी 38% बढ़ी है। PM मोदी को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए, लेकिन वह सिर्फ उल्टा-सीधा बोलते हैं।

उन्होंने कहा कि PM मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर जल, जंगल, जमीन के बारे में कोई बात नहीं की। सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों की मदद करती है। छत्तीसगढ़ में 5 साल में 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट द्वारा लाभार्थियों को मिले हैं। 5 साल में 40 लाख लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं। PM मोदी को ये सहन नहीं होता, वे सिर्फ कांग्रेस सरकार को गिराने में लगे रहते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *