रायपुर। CG Crime : शराब लेने पहुंचे दो युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक युवक ने ईंट से दूसरे युवक के सिर और सीने पर वार कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में दूसरे युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला थाना गंज का है।
जहां क्षेत्रांतर्गत गंजपारा स्थित देशी शराब दुकान में कलिंग नगर गुढ़ियारी निवासी सुशील भोजवानी और अविनाश बघेल शराब खरीद कर रहे थे। इसी दौरान दोनों शराब बोतल लेने की बात को लेकर आपस में विवाद हुआ। दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे। अविनाश बघेल पास में पड़े ईंट को उठाकर सुशील भोजवानी के सिर और छाती पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सुशील भोजवानी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी अविनाश बघेल के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/24 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके साथ ही उसकी खोजबीन शुरू की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में आरोपी अविनाश बघेल की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना बताया। इस दौरान आरडीए कॉलोनी सरोना निवासी आरोपी- अविनाश बघेल 19 साल को गिरफ्तार किया गया।