CG Crime : रिश्तेदार और युवक के बीच हुई नोकझोंक, फिर हत्या कर जंगल में छिपा दिया शव, आरोपी की तलाश जारी

Spread the love

 

जशपुर/धमतरी। CG Crime : जशपुर जिला में काँसाबेल थाना के बटाईकेला में रिश्तेदार के घर आए एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को जंगल में दफना दिया गया। इस घटना के बाद पांच दिनों से युवक को खोज रहे परिजनों को आख़िरकार सुबह जंगल में जमीन के नीचे से युवक की लाश मिली है। मृतक शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान भी मौजूद है। मृतक का नाम घोघर जनकपुर निवासी सारू राम पिता कलह राम है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सारू राम अपने रिश्तेदार बटईकेला निवासी मंगल साय के यहां आया हुआ था, किसी बात को लेकर रिश्तेदार से नोकझोंक पर मंगल साय ने हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को दूर जंगल में दफना दिया। इधर मृतक के परिजनों का सारू राम को खोज खोज कर बुरा हाल हो गया था। परिजनों ने पुलिस को गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इधर पुलिस ने खोजबीन एवं पूछताछ करने पर रिश्तेदार के घर के आंगन में खून का धब्बा पाया। साथ ही रिश्तेदार भी लापता पाया जिसके बाद पतासाजी करने पर जंगल में एक जगह पर गढ्ढे के अन्दर लाश दफ़न किये जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस फरार हत्यारे की तलाश में जुटी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *