रायपुर। CG Crime : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिबंधित नशीली सिरप व टैबलेट की बिक्री करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी मामलों को लेकर आज एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को देवेंद्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड के पास से प्रतिबंधित नशीली सिरप खपाने ग्राहक तलाशते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 120 नग बैन नशीली सिरप कोडिन बरामद की गई। वहीं 11 जनवरी को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास से बैन सिरप के साथ चार आरोपियों की गिरफ्तार किया। वहीं 14 जनवरी को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी दबोचे गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सभी मामलों में आरोपियों से सप्लाई चेन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद नशीली दवाओं को नागपुर से रायपुर भेजा जाना सामने आया। नागपुर से ट्रांजिट रिमाण्ड पर कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।
आरोपी कमलेश का पूर्व में अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के चलते लायसेंस निरस्त भी किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी कमलेश के कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त की है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।