रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के बीच कहीं-कहीं ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर सामने आई हैं। बताया गया कि राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड के एक मतदान केंद्र में EVM मशीन खराब होने की वजह से आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। वहीं चौबे कॉलोनी के मतदान केंद्र में आधे घंटे से ईवीएम मशीन खराब चल रही है। जिसके चलते मतदान केंद्र में जमकर हंगामा देखने को मिला। यह पूरा मामला बूथ क्रमांक 160 का है।
Read More : CG Election 2023 : कहीं ऊंट पर सवार होकर, तो कहीं तीर-धनुष लेकर पहुंचे मतदाता, कई केंद्रों में बनाया गया सेल्फी जोन…
चिरगुड़ा मतदान केंद्र में ईवीएम खराब
बैकुंठपुर विधानसभा के चिरगुड़ा मतदान केंद्र में मतदान शुरू ही नहीं हो पाया, यहां पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग की शुरूआत नहीं हो पाई। हालांकि मशीन को सही करने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची है। लेकिन आधे घण्टे से ज्यादा समय से मतदान प्रभावित है।
जशपुर में भी ईवीएम मशीन खराब
जशपुर में मतदान से पहले ईवीएम मशीन खराब हो गई। सुबह 7 वजह से मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। यहां पर भी ईवीएम सुधारने के लिए टीम पहुंच हुई है। यह मामला गुरम्हाकोना बूथ का है।