रायपुर। CG Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी 2 नवंबर को कांकेर पहुंचेंगे। कांकेर के गोविंदपुर मैदान में उनकी सभा होगी। प्रधानमंत्री मोदी पिछले चार महीने में छत्तीसगढ़ में चार बार आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। बताया जा रहा हैं कि इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौण्डीलोहारा, धमतरी, बालोद, व गुण्डरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।