CG Elections महेंद्र कुमार साहू/रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. जिसका बिगुल बजने ही वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में दो दौरे निर्धारित हैं. जिसके मिनट टू मिनट प्रोग्राम तैयार हो गए हैं. पीएम मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर आने वाले हैं.
साथ ही वे 3 अक्टूबर को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. PM MODI जगदलपुर दौरे के दौरान बड़ा ऐलान करने वाले हैं. जिसके बाद ही आचार संहिता का ऐलान हो जाएगा। तीन महीने के भीतर पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में ये तीसरी और चौथी सभा होने जा रही है.
एक बड़ा वर्ग आचार संहिता का इंतजार कर रहा है. वही प्रदेश सरकार को जितना समय मिल जाये उतना अच्छा है. ताकि जनता को साधने वादे पर वादे कर सके. वही कई विभागों के शासकीय सेवक अपनी मांगों को लेकर सरकार की ओर देख रहे हैं. जिस पर आचार-संहिता लगते ही पानी फिर जायेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है. वरिष्ठ नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे , प्रियंका गाँधी व राहुल गाँधी कांग्रेस का कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी सोमवार को बिलासपुर प्रवास पर रहे. जहां उन्होंने सभा को सम्बोधित किया।