CG IT Raid : छत्तीसगढ़ पहुंची आयकर विभाग की टीम, कई कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ी रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Spread the love

रायपुर। CG IT Raid : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई की है। रायपुर के कई जगहों पर भी टीम ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम ने दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और नया रायपुर में भी कई जगहों पर कार्रवाई की। कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।

रायपुर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर छापे के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रही है। रायपुर के कारोबारियों के अलावा कुछ बिल्डर और अन्य लोगों के ठिकानों पर IT टीम जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह 5 बजे के करीब पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। खबरों के अनुसार टीम ने जिसमें सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी कुल चार जगह कार्रवाई होने की जानकार सामने आई है।


Spread the love