रायपुर। CG JOB : रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा 12 फरवरी को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इसमें कस्टमर सपोर्ट, एंबुलेंस ड्राइवर आदि के 145 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों की न्यूनतम योग्यता 8वीं पास होना जरूरी है।
इन पदों के लिए भर्ती
बता दें कि रोजगार के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। जिसमें रिलायंस निप्पोन लाईफ इस्योरेंस द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (स्नातक उत्तीर्ण 30 से 45 वर्षीय विवाहित महिला उम्मीद्वार के लिए) के 25 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पायलट (एल.एम.व्ही./एच.एम.व्ही अनिवार्य) के 20 पदों पर 8वीं / 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। वहीं टेक्नोटॉस्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए 12 वीं पास भी शामिल हो सकते हैं। इस जॉब्स में चयनित युवाओं को प्रतिमाह 10 से 20 हजार का वेतन भी मिलेगी।