रायपुर। CG Liquor Scam : कथित 2000 से अधिक के शराब घोटाले मामलें में ED आज एपी त्रिपाठी और कारोबारी ढिल्ल्न को अदालत में पेश कर सकती है। ED ने एसपी त्रिपाठी को 12 मई को गिरफतार किया था। जिसके बाद से लगातार त्रिपाठी से पूछताछ जारी है। प्रवतर्न निदेशालय के अनुसार अफसर एसपी त्रिपाठी इस 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का असल मास्टरमाइंड है।
अदालत में पिछली सुनाई के दौरान जिक्र करते हुए ED के वकील सौरभ पांडेय ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह से कहा था कि त्रिपाठी भ्रष्टाचार के पितामह है। पूरा अवैध कारोबार इनकी निगरानी में हुआ और इन्होंने सरकारी विभाग के बड़े अफसर होने के नाते शराब सिंडिकेट को हर मुमकिन कोशिश के साथ फायदा पहुंचाया।
अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताया था कि एपी त्रिपाठी ने ऐसा सिस्टम बनाया कि विदेशी मदिरा पूरे प्रदेश के लिए तीन लोग खरीदते थे। वो तीन लोग विदेशी शराब कंपनियों को भुगतान करने के बाद कीमतें अपने हिसाब से सेट किया करते थे। इसके बाद कमीशनखोरी का खेल चलता था। बड़ा हिस्सा त्रिपाठी के पास जाने की बात भी ED ने कही है।
कोर्डवर्ड कर रहे डिकोड
कारोबारी अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी के बीच हुए चैट की जानकारी खंगाली जा रही है। माना जा रहा है कि कुछ गुप्त मीटिंग्स भी दोनों किया करते थे। मीडिया जानकारी अनुसार, इसमें कारोबारी और कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। मिले चैट में कोर्डवर्ड का इस्तेमाल करना पाया गया है। जिसकी जांच फिलहाल ED कर रही है।