रायपुर। CG News : प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सभी उम्मीदवार डोर टू डोर अभियान कर रहे हैं। भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने कर दी हैं। जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर 8 केंद्रीय मंत्री के नाम शामिल हैं।
मनसुख मांडवीय पहले से ही रायपुर में है, वहीं कुछ का आना जाना जारी है। बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा पहुंचे थे। वहीं प्रदेश से गुरू बालदास समेत 11 नेताओं के नाम हैं। दस सांसदों में चार लिए गए हैं। दस सांसदों में चार लिए गए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 70 सीटों में मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इधर बीजेपी ने 90 में से 86 और कांग्रेस ने 83 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है।