रायपुर। CG News : गृहमंत्री अमित शाह आज आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं। वह राजनांदगाव पहुंचे गए है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका लैंडिंग के बाद स्वागत किया। प्रदेश मंत्री रामू रोहरा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सचिनानंद उपासने,जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, खेम सेन और गोविंदा गुप्ता मौजूद रहे। अमित शाह आज पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी ने रायपुर विमानतल में आत्मीय स्वागत किया।#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा pic.twitter.com/gplFSqxatH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ आज तीन अन्य भाजपा प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और खुज्जी के प्रत्याशी आज रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। इससे पहले गृहमंत्री शाह विशाल जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे है। पिछले लगभग तीन महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की तथा रैलियों को संबोधित किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। सिंह राजनांदगांव से चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीट के लिए मतदान होगा।
अमित शाह कर रहे विशाल सभा को सम्बोधित
चुनाव के ऐलान के बाद गृहमंत्री शाह आज पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे है। वह इस वक्त विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है। जिसके बाद वह रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं आज भाजपा के तीन अन्य प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री शाह छत्तीगसढ़ के बाद गुजरात जाएंगे। वहां भाजपा नेताओं के साथ देर रात से सुबह तक बैठक करेंगे।