CG News : बिर्रा और बम्हनीडीह बनेगा नगर पंचायत, बम्हनीडीह से दहिदा सड़क पर होगा पुल निर्माण, CM बघेल ने की घोषणा

Spread the love

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की है।

Read More : CG News : गजराज ने जमकर मचाया उत्पात, दल से बिछड़कर पहुंचा गांव, घरों को किया तहस-नहस, दहशत में ग्रामीण…

  • ग्राम पंचायत बिर्रा एवं बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
  • ग्राम पंचायत बिर्रा में स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा।
  • इसके साथ ही ग्राम बिर्रा में नवीन सामुदायिक भवन बनाने, जूनियर कनिष्ठ इंजीनियर कार्यालय खोलने को स्वीकृति।
  • हसदेव नदी पर बम्हनीडीह से दहिदा सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड संदीप साहू, गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल,

साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू, जिला अध्यक्ष साहू समाज बालेश्वर साहू, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी विजय अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पहले जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम बिर्रा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *