बलरामपुर। CG News : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत विद्युत विभाग में ऑपरेटर पद पर नौकरी दिलाने के नाम से युवक से 3 लाख रुपए की ठगी करने करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल युवक का नौकरी नहीं लगने और पैसे मांगे जाने पर पैसा वापस नहीं होने पर युवक के परिजनों ने इसके लिखित में शिकायत शंकरगढ़ पुलिस में की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई शुरू की और कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : CG News : मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! कल 6 शराब दुकानें रहेंगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने तीन अलग-अलग किस्त में पीड़ित से नौकरी लगने के नाम से लाख की रकम ली थी। रकम वापस नहीं करने एवं युवक की नौकरी नहीं लगने के संबंध में परिजनों के द्वारा और शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों की शिकायत पर जांच कार्यवाही की गई। जिसके बाद उनपर लगे आरोप सही पाई गई और कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला पंजीबद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।