CG News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले होंगी सम्मानित, दिया जाएगा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड्

Spread the love

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। दरअसल छत्तीसगढ़ समेत देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले अफसरों के लिए पुरस्‍कार की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार छत्‍तीसगढ़ की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले को बेस्‍ट परफॉर्मिंग स्‍टेट का आवर्ड देने की घोषणा की गई है।

Read More : CG News : किरण सिंहदेव के पिता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे CM विष्णुदेव साय, अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस

 

दुर्ग, दंतेवाड़ा और कोरबा में कलेक्टर रहीं
11 गोल्ड मैडल के साथ एलएलबीआईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले का जन्म नागपुर में हुआ। उनके पिता आईपीएस अधिकारी थे। रीना का जन्म आठ मार्च 1978 को हुआ था। वे 2003 में यूपीएससी से आईएएस सलेक्ट हुईं। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिवीजन में एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। वे यूनिवर्सिटी की टॉपर थीं और 11 गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के बाद उन्हें दुर्ग के असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद दुर्ग, दंतेवाड़ा और कोरबा की कलेक्टर रहीं।

पुरस्‍कार पाने वालों की सूची नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के कलेक्‍टर रहे विनीत नंदनवार का नाम भी शामिल है। दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर विनीत नंदनवार को बेस्ट इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। आयोग की तरफ से कुल 4 श्रेणियों में पुरस्‍कारों की घोषणा की गई है। इसमें छत्‍तीसगढ़ के 2 अफसर शामिल हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *