बलौदाबाजार। CG News : छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदान अंतिम जारी हैं। इसी बीच बलौदाबाजार जिले से दुखद खबर सामने आई हैं। यहां वोट देने पहुंची एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि महिला वोट देने के लिए कतार में लगी थी, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें तुरंत डाक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने के लिए महिला कतार में खड़ी थी। इसी दौरान महिला को अटैक आ गया। 58 वर्षीय महिला का नाम सहोदरा बाई है। मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात जवान ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें बरामदा में लाकर महिला के सिर में पानी डाला और अस्पताल ले जाने की बात कर ही रहे थे कि अचानक उसकी मौत हो गई।