गरियाबंद। CG News : खुशियों का माहौल मातम में तब तब्दील हो गया जब रायपुर के युवक पिकनिक मानाने गए लेकिन 1 की डूबने से मौत हो गई है। गरियाबंद से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुक़दा जलाशय में रायपुर शंकर नगर के रहने वाले 8 लोग पिकनिक मानाने पहुंचे थे। बुधवार को पिकनिक मानाने पहुंचे ग्रुप नहा रहे थे तभी 21 वर्षीय तौहीद खान के नोचे पानी ज्यादा होने के चलते नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक को पानी से बाहर निकाला लेकिन रात होने के चलते शव को गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए। जिसका गुरुवार के सुबह पोस्टमार्टम करने के पश्चात मृतक का शरीर परिजनों के हवाले किया गया।वही घटना पर मर्ग कायम किया गया है ,साथ ही घटना पांडुका थाने का होने के चलते जीरो में मर्ग कार्य कर पांडुका थाना हस्तांतरित किया गया।