CG News : दुर्ग IG रामगोपाल गर्ग ने गूगल को लिखा पत्र, फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Spread the love

 

दुर्ग। CG News : दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने गूगल को पत्र लिखा है। जिसमें गूगल के नोडल अधिकारी को बढ़ते सायबर अपराध से अवगत कराया गया है। साथ ही गूगल सर्च पेजों पर दिखाए जा रहे फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के कारण हो रही धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है। वहीं उनपर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पत्र में लिखी ये बात

Read More : CG News : कांग्रेस ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ के लिए गठित की जांच समिति, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष को बनाया संयोजक

दुर्ग रेंज आईजी गर्ग ने पत्र में लिखा है कि, विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले सायबर ठग गूगल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, होटलों, वॉलेट्स, यूपीआई, गैस एजेंसियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं के कस्टमर केयर नंबरों को अपडेट करने के नाम से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। अक्सर गूगल विज्ञापनों का उपयोग धोखेबाजों द्वारा किया जाता है।

ताकि गूगल सर्च परिणामों में फर्जी नंबर सबसे ऊपर दिखें। चूंकि उपयोगकर्ता गूगल सर्च परिणामों पर भरोसा करते हैं। यूजर इन फर्जी नंबरों को असली कस्टमर केयर नंबर मान लेते हैं और अपनी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी प्रदाय कर ठगी करने वालो के जाल में फसते चले जाते है।

उन्होंने आगे लिखा कि, गूगल को आई टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के माध्यम से कार्रवाई करने कहा है. साथ ही इस प्रकार की धोखाधड़ी गतिविधियों से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए गूगल के लिए आवश्यक सभी कदम उठाना महत्वपूर्ण है। ताकि नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सके। साथ ही गूगल से भी इस विषय पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने हेतु एवं किए गए कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्रदाय करने को लिखा गया है।


Spread the love