CG News : ED की बड़ी कार्यवाही, IAS, विधायकों व कारोबारियों की 51.40 करोड़ की संपत्ति अटैच

Spread the love

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में ED ने कोल घोटाले मामलें में IAS समेत कई विधायक और कारोबारियों की सम्पत्ति अटैच की है। ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि कोल घोटाले में अबतक 221.5 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है।

CG News : ईडी ने कोल लेवी केस में अबतक IAS रानू साहू, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत कई अन्य लोगों की 90 प्रापर्टी को ईडी ने अटैच किया है।

जानकारी के अनुसार, ईडी द्वारा सीज की गई संपत्ति में 90 अचल संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां, गहने सहित 51.40 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। साल 2022 के अक्टूबर में IAS और बिजनेसमैन के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। कार्यवाई में सूर्यकांत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।


Spread the love