CG News : पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव पहुंचे विश्रामपुर, कार्यकर्ताओं के बीच की हार की समीक्षा, बोले – हार के बाद बैठने वाला नहीं हूं

Spread the love

 

सूरजपुर। CG News : विधानसभा चुनाव की हार के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का समीक्षा बैठको का दौर जारी है। आज इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव सूरजपुर जिले के विश्रामपुर पहुंचे। जहां तीनों विधानसभा के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और विधानसभा के उम्मीदवार की उपस्थित थे।

इन सभी लोगों के बीच हार की समीक्षा की गई। किन कारणों से हमने सूरजपुर जिले के तीनों सीट पर हर मिली। वहीं मुख्य कारण कार्यकर्ता का उपेक्षा और आपसी गुटबाजी कारण बना।

वही कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि हमें सभी बातों को भूलकर सबको मिलकर काम करना है और आने वाले 2024 के चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है। साथ ही उन्होंने माना कि गुट बाजी कारण हो सकता है पर गुटबाजी किस पार्टी में नहीं होती भाजपा में भी गुटबाजी देखने को मिला पर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है।

हम सबको पुरानी बातों को भूलकर काम करना है। पहले मैंने सोचा था की राजनीति से संन्यास ले लूंगा पर हार के बाद में बैठने वाला नहीं हूं, मैं भी सक्रिय रूप से पार्टी के लिए काम करूंगा और जहां भी कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ेगी हर जगह उनके साथ खड़ा रहूंगा।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *