CG News : अभी लागू नहीं हुई महतारी वंदन योजना, पैसे लेकर भरवाए जा रहे फॉर्म, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से पैसे लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। वहीं महिलाओं की निजी जानकारी भी ली जा रही है। लेकिन आपको बता दे कि यह योजना अभी लागू नहीं हुई है। ऐसे में लिए गए दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना हुआ है। इस तरह के मामले बढ़ने की वजह से विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कलेक्टरों को कार्रवाई करने कहा गया है।

Read More : CG News : भिलाई NSPCL प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 3 कर्मचारियों की हालत गंभीर

जारी आदेश में कहा गया कि, प्रदेश में महतारी वन्दन योजना लागू किए जाने की घोषणा की गयी है। जिसके अंतर्गत पात्र/चयनित विवाहित महिलाओं को रू. 1000/- प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में अवगत होना चाहेंगे कि अभी महतारी वन्दन योजना लागू नहीं की गयी है तथा लागू किए जाने की प्रक्रिया निर्णयाधीन है। योजना लागू किए जाने की स्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किए गए वेब पोर्टल में विभाग के अमलो के माध्यम से ही फार्म भरे जाएगे तथा लाभ दिए जाने की कार्यवाही की जायेंगी।

ऐसे अनेक प्रकरण प्रकाश में आए है, जिसमें अनाधिकृत लोगो के द्वारा महिलाओं से सम्पर्क कर महतारी वन्दन योजना से लाभ दिलाए जाने के फार्म उपलब्ध कराए जा रहे है एवं लाभ दिलाए जाने हेतु राशि ली जा रही है, जो कि पूर्णतः धोखाधड़ी का प्रकरण है।

अतः ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते है तो तत्काल नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही किए जाने का कष्ट करें तथा प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध है कि आम जन को यह ज्ञात हो जाए कि विभाग द्वारा योजना को लागू किए जाने की स्थिति में निःशुल्क लाभ दिया जाएगा एवं इस नियमानुसार विधिसम्मत कार्यवाही करें।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *