बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया के बाद मलेरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जहां चार मरीज की पुष्टि की गई है। ये सभी मरीज कोटा क्षेत्र में मिले है। इनमें से एक मरीज की हालात गंभीर बताई जा रही है। जिसे सिम्स में रिफर किया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जांच तेजी से कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो का मलेरिया टेस्ट कर रही है। जिसमें कोटा इलाके के कई गांवों में डायरिया के सैंकड़ों मरीज पाए गए हैं। अब मलेरिया की शिकायतें सामने आ रही है। टाटीधार गांव में मलेरिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां डॉक्टरों की टीम भेजकर हेल्थ कैम्प लगाया गया है। मिले चार मरीजों में से एक गंभीर मरीज में मलेरिया के साथ पीलिया की भी पुष्टि की गई है।
आपको बता दें कि गंभीर रूप से बीमार युवक को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से सिम्स अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने गांव के कई लोगों का मलेरिया टेस्ट किया है। स्वास्थ्य विभाग अब हर बुधवार को गांव के हर एक व्यक्ति का ब्लड सैंपल लेकर मलेरिया टेस्ट करेगा। .