Live Khabar 24x7

CG News : मलेरिया से दो मासूम भाइयों की मौत, मां की भी हालात गंभीर, सिम्स अस्पताल किया गया रेफर

July 19, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

बिलासपुर। CG News : जिले में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मलेरिया से एक 6 साल और दूसरा 12 साल के मासूम की मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। मामला बेलगहना के कालीमाटी गांव का है। अबतक जिले में मलेरिया ने चार जान ले ली है।

जानकारी अनुसार, जिले में मलेरिया के 14 मरीज अब तक आ चुके सामने हैं। वहीं मां की भी स्थिति गंभीर है। उन्हें सिम्स रेफर किया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अब तक मलेरिया के 14 मरीज आ चुके हैं। कालीमाटी में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। इससे पहले भी टेंगनमाड़ा क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की मौत हुई थी। जिले में मलेरिया से अब तक चार बच्चों की मौत हो चुकी है।

RELATED POSTS

View all

view all