CG News : नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 गाड़ियों को किया आग के हवाले

Spread the love

 

कांकेर। CG News : जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया हैं। यहाँ नक्सलियों ने बीते शाम सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जिसमें 2 ट्रक, 1 पोकलेन, 1 रोड रोलर और 1 पानी टैंकर शामिल हैं। बता दें कि छोटेबेठिया क्षेत्र में राजमुंडा से कोपेंनगुंडा तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

इससे पहले नक्सलियों ने कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में 20 मार्च 2023 को 10 वाहनों में आग लगा दिया था. कोयलीबेड़ा के आलपरस में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है. आलपरस और गुंदुल के बीच नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगा दी. जिस जगह पर आगजनी हुई, वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर ही चिलपरस में नया बीएसएफ कैंप लगाया गया है.


Spread the love