CG News : डैम में डूबा अफसर का फोन, तो खाली करवाया 21 लाख लीटर पानी, ओपी चौधरी ने की बर्खास्त करने की मांग

Spread the love

कांकेर। CG News : कांकेर जिले के पखांजूर जिले में अफसर ने मोबाइल डैम में गिरने कई लीटर खाली करवा दिया। मामला सामने आने के बाद राजनैतिक तूल पकड़ता जा रहा। BJP प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी इस मामलें को संवेदनशील की हदों को पार करने वाला बताया है।

बता दें कि, कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फ़ूड ऑफिसर साहब रविवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुचे थे, जहां पर फ़ूड ऑफिसर साहब का महँगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर पुल पर लबालब 15 फिट तक भरा हुआ पानी में गिर गया। जिसके बाद के द्वारा सिंचाई विभाग से चर्चा कर पम्प लगाकर जलाशय का पानी फेंकवा दिया। पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिनों से लगातार 30 एच पी का पंप चलता रहा।

BJP प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा की एक फोन को निकालने के लिए संवेदनशीलता की सारी हदों को पार कर दिया गया। 3 दिन तक 3 एचपी का पावर पंप से 24 घंटे पानी निकाला गया इतना पानी निकाला गया जिससे डेढ़़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी। यह संवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। वही अधिकारियों को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है।


Spread the love