CG News : रिटायर्ड चपरासी ने किया 6 लाख रुपये दान, रेडक्रॉस सोसायटी को सौप दी अपने अपने जीवन की सारी जमापूंजी

Spread the love

मनेन्द्रगढ़। CG News : जिले में एक सेवा निवृत्त चपरासी ने एक बड़ी मिशाल पेश की है। दरअसल, सेवा निवृत्त चपरासी हीरालाल ने अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी रेडक्रॉस सोसायटी को दान कर दी है। उन्होंने जिले एक प्ररेणादायी व्यक्ति के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी को कुल 6 लाख रूपये दान किया है और रेडक्रॉस सोसायटी के स्थायी सदस्य बने गये है। ये दान हीरालाल ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के माध्यम से किया।

जानकारी के अनुसार हीरालाल की पत्नी सुखवरी की मृत्यु वर्ष 2003 में हो गयी थी। उनके तीन बेटे थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। और एक ही बेटा सोहन लाल जीवित है लेकिन वो भी हीरालाल से कोई संबंध नहीं रखता और न ही उनका ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 75 वर्ष हो गई है और वो अकेले ही जीवनयापन करते है। और अब उन्होंने अपने द्वारा कमाई हुई सभी धन राशि को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में दान करने का फैसला किया है।

हीरालाल ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में राशि पच्चीस हजार रू. जमाकर स्थायी सदस्यता प्राप्त की जिसके बाद 5,75,000/- भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छ.ग. को मानव स्वास्थ्य उपचार हेतु स्वेच्छा से दान कर दिया है।

Read More : CG News : जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी…

 

इस सम्बन्ध में कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने बताया कि महामारी, भूकंप, अकाल, बाढ़ और अन्य आपदाओं के कारण होने वाली पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था, अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए के लिए इस धनराशि का उपयोग किया जाता है। रामानुज अग्रवाल के सहयोग और मार्गदर्शन में हीरालाल ने बहुत बड़ी राशि रेडक्रास सोसायटी को स्वेच्छा से दान किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नया जिला गठन के बाद रेडक्रास सोसायटी बनाया गया है। जिसमें जिले का कोई भी नागरिक अपनी यथाशक्ति दान कर सकता है।

रेडक्रास सोसायटी में जमा राशि का उपयोग असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति, गरीब छात्रों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही नरेंद्र दुग्गा ने जिलेवासियों से अपील की लोग हीरालाल के समान ही आगे आकर यथाशक्ति रेडक्रास सोसायटी में दान करें। जिससे जिले वासियों के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *