कवर्धा। CG News : छत्तीसगढ़ में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है। कवर्धा में जहां डायरिया से दूसरी मौत हुई है। कवर्धा के कोयलारी में गुरुवार को डायरिया से दूसरी मौत हो गई। कृष्णा साहू 60 वर्ष का उचित इलाज के अभाव में मौत हुई है। तीन दिन से लोहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था।
मिली जानकारी अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहरा में तीन दिन से चल रहा था इलाज। गांव में अभी भी डायरिया का प्रकोप दिख रहा है। डायरिया प्रकोप के चलते दो दिन पहले पति पत्नी लोहारा के अस्पताल में भर्ती थे। रात में कृष्णा की मौत हो गई। 100 से अधिक लोग डायरिया के चपेट मे अभी भी है। लोहारा ब्लाक के कोयलारी गांव का मामला है।
Read More : CG News : रील्स बनाना पड़ा भारी, युवक की छत से गिरकर हुई युवक
100 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में
बता दें, डायरिया प्रकोप के चलते दो दिन पहले पति-पत्नी लोहारा के अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच पति कृष्णा की मौत हो गई है। यहां पर इस वक्त 100 से अधिक लोग डायरिया से जुझ रहे हैं। कोयलारी के बाद दैहानडीह में 24 लोगों को डायरिया हो गया है। जिसके बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सभी बीमार मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाभांडी में मरीजों की संख्या 85 के पार हुई थी
मार्च के महीने में राजधानी रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में डायरिया फैलना शुरू हुआ था। लाभांडी में मरीजों की संख्या 85 के पार पहुंच गई थी। दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रसित बच्चे की मौत के बाद एक सोसायटी में सन्नाटा पसरा हुआ था। यह बच्चा होली का त्योहार मनाने के लिए घर से निकल तक नहीं पाया था।