CG News : कल फिर से होगी TET परीक्षा, 400 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Spread the love

 

रायपुर। CG News : व्यापम कल यानी 20 जुलाई को फिर से धमतरी जिला में TET प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। शनिवार को एक पाली में दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक एक केंद्र क्रमांक 1520, महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में कुल 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा 6वीं से 8वीं कक्षा अध्यापन के लिए आयोजित होगी।

प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.श्रीदेवी चौबे ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में दोपहर 1:30 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र में लेकर अवश्य आवें अन्यथा परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाना और क्या नहीं ?

परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में दोपहर 2:15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति किसी भी दशा में नही दी जावेगी। उक्त परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय धमतरी एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।


Spread the love