Live Khabar 24x7

CG News : आज होगी IG, SP और ASP की बैठक, इस विषय पर करेंगे चर्चा…

September 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज प्रदेश भर के IG, SP और ASP की रायपुर में बैठक होगी। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए सभी अफसर राजधानी में जुटेंगे। बता दें, पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब और तमिलनाडू के सीईओ थिरू सत्यब्रत साहू छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण देंगे।

जिसमें चुनावी तैयारी, पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। लिहाजा बिलासपुर आईजी, एसपी के अलावा पीएम सुरक्षा में तैनात कुछ एसपी और एडिश्नल एसपी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बता दें कि 6 से 8 अक्टूबर के बीच आचार संहिता लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

न्यू सर्किट हाउस में सुबह 9 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होगी और चार अलग-अलग सेशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब और तमिलनाडू के सीईओ थिरू सत्यब्रत साहू छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण देंगे। जिसमें चुनावी तैयारी, पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all