CG News : स्कूली छात्रों से भरी वैन खेत में पलटी, टला बड़ा हादसा
August 1, 2024 | by Nitesh Sharma
महासमुंद। CG News : जिले स्कूली छात्रों से भरी टाटा मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। बताया जा रहा है कि सेमलिया गांव में अचानक अनियंत्रित होकर एक वैन पलट गई। वैन में स्कूली विद्यार्थी बैठे थे। हालांकि राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
जानकारी के अनुसार, जिले कि कुटेला क्षेत्र स्थित सेंट विसेंट पलोटी स्कूल के 10-12 छात्र-छात्राएं टाटा मैजिक में सवार थे। वाहन सभी विद्यार्थियों को स्कूल लेकर जा रही थी। इसी दौरान सरायपाली के सेमलिया गांव में वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतर कर खेत में जा पलटी। सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों से मुलाकात कर यह सुनिश्चित किया कि सभी स्टूडेंट्स सही सलामत हैं या नहीं।
RELATED POSTS
View all