CG Police Promotion : 18 DSP को ASP के पद पर मिला प्रमोशन, नई पदस्थपना का आदेश भी जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG Police Promotion : राज्य सरकार ने डीएसपी पद के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. दरअसल, 18 डीएसपी से एडिश्नल एसपी के पद पर प्रमोशन का दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया गया है. डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) व सहायक सेनानी के पद से एडिश्नल एसपी व उप सेनानी के पद पर प्रमोशन आदेश जारी करते हुए नई पदस्थपना दी गई है.

देखें आदेश :-

 

 


Spread the love