रायपुर। CG Political : केंद्र सरकार के 14 फसलों के एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला के बाद भाजपा ने पूर्व सीएम बघेल पर तंज कसा है। भाजपा ने एक्स पर भूपेश बघेल के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, विष्णु सरकार में ₹3100 का दाम मिलते ही भूपेश बघेल ने खेती का काम तेजी से शुरू कर दिया है। दरअसल बीजेपी ने पूर्व सीएम बघेल एक पोस्ट पर पलटवार करते हुए यह टिप्पणी की है।
दरअसल, पूर्व सीएम बघेल ने एक दिन पहले अपने एक्स हैंडल पर फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे अपने खेत में धान की खेती की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, अपनी मिट्टी के पास होने से ज्यादा सुकून दुनिया में कहीं और नहीं। विगत शाम कुरुदडीह में अपने खेतों में मानसून से पूर्व धान की खेती की तैयारियों को देखा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने धान सहित खरीफ मौसम की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया। वहीं धान की एमएसपी बढ़ाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के किसान भी खुश हैं। अब छत्तीसगढ़ के किसानों से अब 3217 रुपये में प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी।