CG Political : CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, बोले – ईडी और आईटी, BJP के दो मजबूत साथी

Spread the love

 

रायपुर। CG Political : सीएम भूपेश बघेल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे के दूसरे दिन को लेकर कहा कि मणिपुर में स्थिति भयावह है। वो वापस आयेंगे तो संसद में भी बात होगी। यदि वहां जाना दिखावा है तो कमेटी क्यों बनवाना चाहते हैं। वहां की स्थिति पहले ठीक कर लें। 90 दिन से मणिपुर जल रहा है पर केंद्र सरकार बहाने ढूंढ रही है। भारत सरकार की ये नाकामी है।

भाजपा के 1300 करोड़ के गोबर घोटाले के आरोप पर सीएम बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ढाई सौ करोड़ का गोबर खरीदे हैं, तो घोटाला कहा से हुआ। ये बयान देते हैं और जांच होती है। हमारी सरकार बनी है तब से छापा पड़ रहा है। ये उधर बयान देते हैं, इधर छापा पड़ता है। बीजेपी के ईडी और आईटी दो मजबूत साथी हैं। बीजेपी वाले गौठान घूम लें उसमें क्या रखा है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम लगातार बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। बाघों का मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आना जाना चलता रहता है। हमने दूसरे राज्यों से भी बाघ देने की मांग की है। बीजेपी के मुफ्त गारंटी को लेकर दिए जा रहे विज्ञापन पर सीएम ने कहा यूपीए सरकार के समय यह गारंटी दी गई थी। वर्ष 1985 में इंदिरा आवास की शुरुआत हुई थी। इन्होंने इंदिरा आवास का नाम बदल दिया पर कार्यक्रम वही है।

Read More CG Political : CM भूपेश बघेल का रमन सिंह को खुला चैलेंज, बोले – हो जाए गेड़ी दौड़

CG Political : उन्होने कहा कि राज्य की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के संसद में हाल ही में पारित विधेयक को लेकर भाजपा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है,और बहुत बढ़ चढ़कर बयानबाजी कर रही है जबकि यह उनकी सरकार के लगातार प्रयासों का प्रतिफल है।

उन्होंने कहा कि मंत्री संसद में बयान दे रहे है कि इससे 72 हजार को लाभ मिलेगा जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव कह रहे है कि 10 लाख लोगो को लाभ होगा। दोनो एक ही पार्टी के है,किसका बयान सच है यह तो बताएं।

बघेल में भाजपा के एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि वह जिन गारंटियों की बात कर रही है उसमें से सभी पूर्ववर्ती सरकारों के समय से वह लोगो को मिली हुई है। उन्होने यूपीए सरकार के समय शिक्षा,भोजन,सूचना तथा सस्ते मकान की गारंटी मिली है।

कांग्रेस के बड़ी संख्या में विधायकों का प्रदर्शन ठीक नही होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि दो चार तो हो सकते है लेकिन बड़ी संख्या की बात गलत है। उन्होने कांग्रेस के कई नेताओं का नाम लेकर कहा कि यह पार्टी नही बल्कि अपने बूते पर कई बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।

BJP परोस रही झूठ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, साल 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है। ये लोग गरीबी को आवास का लाभ देना नहीं चाहते। एक अप्रैल से हमने आर्थिक सर्वेक्षण कराया अभी स्टडी चल रही है। हमारी सरकार नये हितग्राहियों को आवास देगी। देश आजाद हुआ तब से मुफ्त में वैक्सीन मिल रहा है। बीजेपी लगातार झूठ परोसने काम कर रही है। ये बताए विदेश से कालाधन कितना आया। महंगाई कम करने की बात कही थी कितना कम हुआ। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी। ये लोग पूर्ववर्ती सरकार की संचालित योजना को अपना बता रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *