रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का दौरा तेज हो चुका है। पिछले दिनों गृहमंत्री शाह तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 7 जुलाई को बड़ी सभा को सम्बोधित किया था। जिसके बाद अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है।
CG Political : दरअसल इसी दिन मिनीमाता की पुण्यतिथि है और इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले में होगा। यहां से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत हो सकती है।
CG Political : इससे पहले 21 मई को मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ आने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों से उनका दौरा टल गया था।