CG Suicide News : 12 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, फिजिक्स और रसायन में फेल होने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जाजंगगीर चंपा। CG Suicide News : जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेंदरी में आज सुबह 12 वीं के छात्रा ने मौत को गले लगा लिया हैं। बताया गया कि सुबह 6 बजे मृतका निशा मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष ने घर के पंखे में दुपट्टा से फंदा लगा कर फसी लगाकर आत्महत्या की है। बता दे कि निशा अपने परीक्षा परिणाम से दुखी थी।

Read More : Accident : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी वाहन, दुर्घटना में 12 लोग घायल

इस मामले पर ASI आर डी साहू ने बताया की कल 12 वी की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे मृतिका निशा मानिकपुरी फिजिक्स, और रसायन विज्ञान में फेल हो गई इस कारण निशा मानिकपुरी आत्महत्या कर ली। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुटरा मे पढ़ाई करती थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love