CG Vidhansabha Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन, प्रश्नकाल हुआ समाप्त, पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने उठाये ये मुद्दे

Spread the love

 

रायपुर। CG Vidhansabha Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। जहां पहले दिन से विपक्ष कई मुद्दों के साथ पक्ष को घेर रही है। आज सदन में जाति प्रमाण पत्र फर्जी, सरगुजा में किसानों को प्रदत्त सुविधाओं का मुद्दा, सोलर स्ट्रीट लाइट का मामला, जमीनों के पंजीयन के मामले में गड़बड़ी का मुद्दा, सक्ति जिले में खदानों की जांच का मुद्दा उठा। कृषि मंत्री और वित्त मंत्री ने सवालों का जवाब दिया। अंत में विधायक राजेश मूणत ने कमल विहार में लैंड यूज बदले बिना टेंडर निकालने पर सवाल उठाया। मंत्री के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा की।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर चातुरी नंद और शेषराज हरवंश ने सवाल किया था। हरवंश ने पूछा था कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कितने मामलों में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है? कितने मामलों में जांच प्रक्रिया प्रचलन में है? कितनी शिकायतों में जांच प्रारंभ नहीं की गई है? क्यों नहीं की गई है?

CG Vidhansabha Monsoon Session : इस प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में मंत्री नेताम ने बताया है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध 452 मामलों में जांच प्रक्रिया प्रचलन पूर्ण कर ली गई है। 72 मामलों में जांच प्रक्रिया प्रचलन में है। ऐसी कोई शिकायत नहीं है, जिसमें जांच प्रारंभ नहीं की गई है। जिन शिकायतों के विरुद्ध जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है उन्हें पदमुक्त करने एवं शासन नियमानुसार एफ.आई.आर. दर्ज कराने सहित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश छानबीन समिति द्वारा संबधित नियोक्ता विभाग को दिए गए है।

चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान सरगुजा में किसानों को प्रदत्त सुविधाओं का मुद्दा उठाया गया है। BJP विधायक प्रबोध मिंज ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि, 2021-22 से 2023-24 के बीच उपलब्ध कराई गई मशीनों की जानकारी दी जाए। इसकी जानकारी देते हुए कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, इस अवधि में किसानों को दो मशीनरी उपलब्ध कराई गई है। 83 कृषकों को कस्टम हायरिंग की सुविधा दी गई है।

CG Vidhansabha Monsoon Session : प्रबोध मिंज ने फिर ये मामला उठाते हुए कहा कि, सिर्फ 83 किसानों को ही क्यों लाभ मिला है। साथ ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिन मशीनों की सरगुजा में आवश्यकता है, वे नहीं हैं। इसपर मंत्री नेताम बोले कि, जिन मशीनों की जरूरत है। उसे सब्सिडी में उपलब्ध करा रहे हैं। अधिक से अधिक कृषकों को इसका लाभ मिले, इसके लिए प्रायस किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत दी जा रही है।

CG Vidhansabha Monsoon Session :  सोलर स्ट्रीट लाइट का मामला

BJP विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव में सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर शिकायतों की जानकारी मांगी है। जिसपर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, कोई शिकायत नहीं मिली है। विधायक लता उसेंडी को गलत जानकारी दी गई है। सोलर लाइट पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का कारक बन गया है। इसका श्रेय विपक्ष को जाता है, इनके शासन में गड़बड़ी हुई है। लता उसेंडी ने सदन की समिति से जांच कराने की मांग की है। इसके बाद मंत्री रामविचार नेताम ने सदन की समिति से जांच की घोषणा की है।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने जमीनों के पंजीयन के मामले में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। जवाब देते हुए वित्तमंत्र ओपी चौधरी बताया कि, गड़बड़ी रोकने के लिए रजिस्ट्री विभाग में विजिलेंस सेल का गठन हुआ है। बड़े और विशेष केस की जांच विजिलेंस सेल करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि, प्रतिबंधित खसरों की पंजीयन रोकी गई है। वहीं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीयन गड़बड़ी की जांच कराने का भी ऐलान किया।

CG Vidhansabha Monsoon Session : इस पर सुशांत शुक्ल ने कहा कि, प्रतिबंध के बावजूद कोटवारी जमीन की बिक्री हुई है। आधार, PAN वेरिफाई नहीं होता है, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि, हम नया सिस्टम बना रहे हैं। PAN और आधार इंटीग्रेट होगा, कोटवारी जमीन की बिक्री हुई है तो परीक्षण कराएंगे।

Read More : CG Vidhansabha Monsoon Session : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया, मीसा बंदियों के पेंशन के लिए 42 करोड़ रुपये का प्रावधान

मूणत ने उठाया कैश मांगने का मुद्दा

CG Vidhansabha Monsoon Session : इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने सवाल किया- उन्होंने कहा कि, पंजीयन के समय चेक और ड्राफ्ट लेने से मना किया गया। कैश लिया गया, उसकी जानकारी दी जाए। इस पर मंत्री ने बताया कि, कैश पेमेंट की जानकारी उपलब्ध नहीं है। पिछली सरकार की गाइड लाइन रेट में 30% छूट खत्म हुई है। इससे भू अर्जन के समय किसानों को नुकसान होता था। बाजार और गाइड लाइन में अंतर से मिडिल क्लास को लोन नहीं मिल पाता था।

CG Vidhansabha Monsoon Session :  धर्मजीत ने रखा बैठक का सुझाव

CG Vidhansabha Monsoon Session : इसके बाद भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, हर जिले में राजस्व की दिक्कत है। उन्होंने मांग रखी कि, हर जिले में विधायकों के लिए अधिकारी के साथ बैठक तय करवा दें। इस मंत्री ओपी चौधरी ने मामले में जांच टीम गठित कर मंत्री जांच की घोषणा की। साथ ही हर जिले में विधायकों के लिए राजस्व विभाग की बैठक कराने की घोषणा की गई। सभी जिलों में कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया जाएगा।

सक्ति जिले में खदानों की होगी जांच

CG Vidhansabha Monsoon Session : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सवाल पर मंत्री ओपी चौघरी ने सक्ति जिले में संचालित खदानों की जांच की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, सभी 19 डोलेमाइट खदानों की जांच अगले सत्र से पहले करा ली जाएगी।


Spread the love