CG Weather Alert : राजधानी समेत इन जिलों में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather Alert : प्रदेश के राजधानी समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीती रात से राजधानी समेत कई शहरों में बारिश हुई है। जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी हुआ। वहीं आज सुबह से ही आसमान पर काले बादलों का साया मंडरा रहा है।

इस बीच अगले दो दिनों में भारी बारिश को लेकर कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो की चेतावनी जारी की है।

CG Weather Alert : अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी

22 सितंबर के सुबह 08:30 तक प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, वबलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा तथा कबीरधाम विलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अवत भारी वषाा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद तथा राजनांदगांव विलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। जिनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

22 सितंबर के सुबह 08:30 से 23 सितंबर के सुबह 08:30 तक के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोररया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ तथा कोरबा विलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वषाा तथा वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *