रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। क्योंकि प्रदेश में मानसून कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर से सक्रिय हो गया है। वहीं अब प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की बात भी मौसम विज्ञानियों ने कही है। बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान रहा है और प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई है। कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 घंटे में एसबी, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, एमसीबी, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।