CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होने के बाद भी अच्छी बारिश देखने को अबतक नहीं मिली है। जिससे उमस बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। जहां झमाझम बारिश के साथ गरज-चमक की सम्भावना जताई गई है।

अगले 24 घंटों के लिए इन क्षेत्रों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगााँव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागााँव तथा दंतेवाड़ा जिलों में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 48 घंटे में यहां होगी बारिश

आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग , बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगााँव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी बस्तर, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागााँव तथा दंतेवाड़ा जिलों में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया यही।


Spread the love