रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ में आज फिर बारिश होने के आसार हैं। बीते दिनों में बारिश का मंजर देखने को मिला। भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के घरों में पानी घुस गया, वहीं दफ्तर जानें वालो को भी मुश्किलें हुई हैं। प्रदेश के 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिशें होने की संभावना हैं।
पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग द्वारा दर्ज की गई औसत बारिश अनुसार, सबसे ज्यादा वर्षा 40.6 मिमी हुई हैं। दूसरी ओर सरगुजा न्यूनतम तापमान वाला जिला रहा, यहां 23.2 डिग्री दर्ज की है। वहीं बस्तर 23.5 डिग्री, दंतेवाड़ा 24.3 डिग्री, कांकेर 25.2 डिग्री, दुर्ग 24.4 डिग्री और रायपुर 25.2 डिग्री रहा।
Read More : CG Weather Alert : प्रदेश के इन इलाकों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
3 से 6 बजे तक के लिए अलर्ट जारी
CG Weather : मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, रायगढ़, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा जिलों के लिए अगले 3 में हल्की आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।