CG Weather : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश तो कहीं हल्की छीटें नजर आई। सुबह 9 बजे तक राजधानी रायपुर में बादल छाए रहे। जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई। हालांकि प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कबीरधाम, कांकेर, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा में तेज़ हवाओं के साथ तूफ़ान, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। शाम 4:30 से 7 :30 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बलरामपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरिया, महासमुंद, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, कांकेर और सूरजपुर में तेज हवा के साथ गरज के साथ बौछारें की आशंका जताई गई है।

साथ ही बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर के लिए मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

 


Spread the love