CG Weather Report : छत्तीसगढ़ में आज भी होगी झमाझम बारिश, मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जताई संभावना

Spread the love

 

विप्लव लांजेवार, रायपुर। CG Weather Report : छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहे है। राज्य में पिछले हफ्ते से बारिश हो रही है, ऐसे में आज यानी 4 मई को भी बारिश होगी। वहीं कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ वज्रपात होने की भी आसार है। आज राज्य के कुछ हिस्से बारिश से प्रभावित रहेंगे।

 

Read More : CSK vs LSG Toss Update : धोनी बने टॉस के बॉस, लखनऊ को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता, जानें प्लेइंग-11

 

CG Weather Report : मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने Live Khabar 24×7 को जानकारी दी है। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। यह बिहार को प्रभावित करेंगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में नमी के चलते हलकी बारिश हो सकती है। मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है।

प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। अब राज्य में तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और यह जारी रहेगा।


Spread the love