रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन प्रभावी रहने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सभी जिलों के एक से दो स्थानों पर बारिश होने के साथ ही अंधड़ चलने की संभावना जताई जा रही है।
आने वाले 18 घंटों के दौरान कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। रविवार सुबह से ही रायपुर, दुर्ग,राजनांदगांव, बस्तर और बिलासपुर में बारिश देखने को मिली। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की उनमें बालोद, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर जिला शामिल है।
Read More : CG Weather Update : प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही हो रही बूंदा-बांदी, तो इन जिलों में भारी बारिश के आसार! मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की भी संभावना जताई गई है।
ऑरेंज अलर्ट : प्रदेश के कोरिया, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगाँव, बालोद, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और बलोदाबाजार और जांजगीर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।
येलो अलर्ट : प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर कोंडागाँव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।