ChatGPT Android App : चैट जीपीटी का एंड्रॉयड ऐप भारत में हुआ लॉन्च, प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड, जानें प्रोसेस

Spread the love

नई दिल्ली। ChatGPT Android App : भारत में OpenAI ने ChatGPT का एनरॉयड वर्जन लॉन्च कर दिया हैं। जिसके बाद अब यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाइरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कंपनी द्वारा प्री लॉन्च के दौरान ऐप प्री रजिस्टर के लिए अवेलेबल भी किया गया था। ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है जिसे OpenAI नाम के स्टार्टअप ने तैयार किया है। बता दें कि करीब दो महीने ChatGPT का iOS एप लॉन्च हुआ था।

ChatGPT Android App : OpenAI ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा,’एंड्रॉयड के लिए ChatGPT अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हम अगले हफ्ते और देशों में भी इसे लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

ChatGPT Android App : ChatGPT ऐप वर्जन को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आप चाहें तो प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जिसके बाद आपको ChatGPT का बेहतर (GPT-4) इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा भी इन्कॉग्निटो मोड जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

Read More : Apps Ban : केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 14 मैसेंजर एप्स को किया बैन, सामने आई चौकाने वाली वजह

कैसे करें डाउनलोड ?

  • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन से प्ले स्टोर पर जाएं। यहां ChatGPT टाइप कर ऐप को सर्च करें।
  • ChatGPT का ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल करें, जिसमें चैटजीपीटी के नीचे OpenaAI लिखा हो।
  • ऐप ओपन कर अपना अकाउंट क्रिएट करें और अगर पहले से अकाउंट है तो सीधे लॉगइन करें।
  • एंड्रॉयड डिवाइस के ChatGPT ऐप में एपल ID से लॉगइन कर सकते हैं यूजर्स
  • OpenAI ने एंड्रॉयड डिवाइस के ChatGPT ऐप में एपल ID से लॉगइन करने का ऑप्शन दिया है। यूजर्स एपल ID
  • से लॉगइन करके ChatGPT ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स ऐप में जीमेल और इमेल ID के जरिए साइनअप और लॉगइन कर सकते हैं

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *