Live Khabar 24x7

Chhattisgarh Band : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन नहीं, जानें वजह ?

September 20, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Chhattisgarh Band : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कल यानी 21 सितंबर को प्रदेश स्तर पर बंद आह्वान किया है। मौजूद सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है। जिसके बाद शनिवार को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद आह्वान किया है। इसके लिए कांग्रेस ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से समर्थन मांगा था। हालांकि CCI ने समर्थन देने से मना कर दिया है। जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज का कहना है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए जा रहे बंद को समर्थन देने का आग्रह किया गया है । बंद का समर्थन करना केवल कार्यकारिणी का क्षेत्राधिकार है। इतने अल्प समय में प्राप्त सुचना में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त चूंकि चेम्बर से प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं जो फल-सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इतने अल्प समय में बिना पूर्व सूचना अथवा व्यापारिक संघों की बैठक लिये बगैर ”छत्तीसगढ़ बंद” का समर्थन करने में चेंबर असमर्थ हैं।

बैठक में फैसला

बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष- महेश दरियानी, हीरा मखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री- लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, राकेश (जनक) वाधवानी, दिनेश पटेल, युवा चम्बर महामंत्री कांति पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED POSTS

View all

view all