मुख्यमंत्री साय कर रहे शिक्षा विभाग की समीक्षा, जर्जर स्कूलों पर दिए सख्त निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कुछ जिलों में साइकिल वितरण में देरी पर नाराजगी जतायी है। सीएम साय ने कहा कि सुकमा, बलरामपुर में अब तक साइकिल वितरण क्यों नहीं हुआ। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सत्र शुरू होते ही साइकिल वितरण होना चाहिए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जर्जर स्कूलों पर सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें। गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें। गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी। गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी।

वहीं कलेक्टर से कहा कि वे अपने ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें। स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें। पीएम श्री योजना में खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया।


Spread the love