रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लोगों को खास चेलैंज दिया है। उन्होंने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए Drop something Red from your gallery challenge दिया है। लोगो भी इस चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक नजर आ रहे है।
Here is my entry for "Drop something Red from your gallery challenge"… pic.twitter.com/sxWyuO15iT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2023
इस चैलेंज का आप भी हिस्सा बन सकते है। इसके लिए बस आपको अपने फोन की गैलरी में से किसी भी रेड / लाल रंग के कपड़ों वाली तस्वीरें शेयर करनी है। यह तस्वीरें आप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर शेयर कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CsBO15hrUpD/?utm_source=ig_web_copy_link
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फोन की गैलरी से एक पुरानी तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर की चर्चा भी शुरू हो चुकी है। यह तस्वीरें साल 2022 में हुए नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान की है। CM बघेल इवेंट के पोस्टर का विमोचन करने से पहले जींस-टी-शर्ट, सनग्लासेस और बाइकर जैकेट में वीडियो सामने आया था। वीडियो में सिंगर इमरान खान का गाना ‘I am a rider…’ पीछे चल रहा है।