PM Modi ने बैलाडीला और दल्लीराजहरा में की नए FM ट्रांसमीटर की शुरुआत, सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

Spread the love

Raipur : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला और बालोद जिले के दल्लीराजहरा के साथ देशभर में 91 नए एफएम ट्रासंमीटर का शुभारंभ किया। देशभर में स्थापित किए गए 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफएम ट्रांसमीटर के जरिए एफएम कवरेज के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत होगी। जो देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। इस विस्तार का विशेष ध्यान आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाने पर रहा है।

इन राज्यों में हुआ शुभारंभ

  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • झारखंड
  • ओडिशा
  • पश्चिम बंगाल
  • असम
  • मेघालय
  • नागालैंड
  • हरियाणा
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • आंध्र प्रदेश
  • केरल
  • तेलंगाना
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • लद्दाख
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

35 हजार वर्ग किमी में होगा कवरेज का विस्तार
आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार के साथ, अतिरिक्त 2 करोड़ लोग, जिनके पास माध्यम तक पहुंच नहीं थी, अब कवर किए जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप लगभग 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में कवरेज का विस्तार होगा।


Spread the love