CM साय आज दिल्ली में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में होंगे शामिल, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद

Spread the love

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय (CM vishnu Deo Sai) आज दिल्ली में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे। साथ में डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएम साय आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में हो रहे काम की जानकारी देंगे। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 अवार्ड समारोह में शामिल होंगे।

इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। साथ ही निगम मंडल की नियुक्ति और प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताओं चर्चा करेंगे। अयोध्या दर्शन योजना को लेकर भी चर्चा होगी।

Read More : CG Breaking : हितेश बघेल होंगे CM साय के OSD, मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव बने सूरज साहू, आदेश जारी

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा
स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 11 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरूण साव राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. सहित प्रदेश के कई नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, संभागीय व जिला समन्वयक तथा स्वच्छता दीदियां भी समारोह में शामिल होंगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में अच्छे प्रदर्शन के लिए राज्य के पांच नगरीय निकाय रायपुर, पाटन, कुम्हारी, महासमुंद और आरंग को भी राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *