रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, कवासी लखमा, गोमती साय, नीलकंठ टेकाम सहित अन्य विधायकगण और आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित हैं।
संबोधन में कही ये बातआदिवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री साय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास ने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया।
आज हमारे समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि जिस छत्तीसगढ़ में करीब 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है, वहां सबकी अपेक्षा थी कि आदिवासी मुख्यमंत्री बने।
हमारे आदिवासी समाज की उम्मीद को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है। आज पूरी दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है, हमारे प्रधानमंत्री जी के कारण।